कोलकाता, 02 दिसंबर (हि.स.)।
कोलकाता के सिंथी इलाके में हुई सोने की बड़ी लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। कर्नाटक से पकड़े गए इस आरोपित का नाम मसुमबाबू मलिक है, जो पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, घटना के तुरंत बाद वह कर्नाटक भाग गया था।
मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कोलकाता पुलिस ने बताया है कि जिस सोनाचंद व्यापारी से लगभग तीन करोड़ के सोने की लूट हुई थी, वह भी हुगली ज़िले का निवासी है। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी थी और आरोपित के कर्नाटक में छिपे होने की सूचना मिलने पर एक टीम वहां भेजी गई।
इससे पहले भी पुलिस ने इस लूटकांड में एक अन्य आरोपित, सईदुल मंडल, को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में सोने की लूट में अपनी भूमिका स्वीकार की थी। पुलिस दोनों आरोपितों के बीच संबंध और पूरी साजिश का पता लगाने में लगी है।
जांच अधिकारी के अनुसार, यह मामला संगठित लूट का हिस्सा लग रहा है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि लूटा गया सोना कहां और किसके पास पहुंचा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



