सिरमौर में फिर टूटा नेशनल हाईवे 707, टमाटर किसानों की कमर टूटी
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
नाहन, 21 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-707 एक बार फिर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पांवटा साहिब से शिलाई, गुम्मा होते हुए शिमला को जोड़ने वाला यह अहम मार्ग सतोन और उतरी गांव के पास भारी भूस्खलन की चपेट में आ गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इस आपदा की भयावहता को साफ तौर पर दिखा रहे हैं। सड़क के बंद होने से शिलाई क्षेत्र के सौ से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है, जिससे स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर गहरा असर पड़ा है।
इस आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित टमाटर उगाने वाले किसान हो रहे हैं। हर साल ये किसान दिल्ली और अन्य बड़े शहरों की मंडियों में अपनी उपज बेचते हैं, लेकिन इस बार फसल खेतों में ही सड़ रही है। सड़क बंद होने से दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, स्कूली बच्चे और अस्पताल जाने वाले मरीज भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्यरत निर्माण कंपनियां सड़क को बहाल करने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रही है। मौसम विभाग पहले ही क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर चुका है और बीते कई घंटों से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मार्ग बहाल करने की मांग की है, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके और किसानों की बची-खुची फसल को मंडियों तक पहुंचाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



