शादी समारोह से वापस घर लौट रहे इकलौते बेटे की मार्ग दुर्घटना में मौत
- Admin Admin
- Nov 03, 2025
फर्रुखाबाद 3 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जिला फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरबाजा क्षेत्र में शादी समारोह से वापस लौट रहे इकलौते बेटे की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई।
शहर कोतवाली के मोहल्ला राजीवगांधी नगर निवासी अमनेंद्र प्रताप(30) पुत्र राजकुमार पड़ोसी जिला मैनपुरी में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। जहां से वह सोमवार को अपनी कार से वापस घर लौट रहे थे। वह जैसे ही नाला बघार के पास पहुंचे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार पलट गई। उसके पीछे आ रहे साथियो ने अमनेंद्र को कार के शीशे तोड़ कर वाहर निकाला। आनन फानन में उन्हें डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने अमनेंद्र को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचना भेज दी गई।
परिजनों का कहना है कि अमनेंद्र अपने पिता की इकलौती सन्तान था। उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। घटना की सूचना पाकर परिजन लोहिया अस्पताल पहुंच गए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



