हिसार : ब्राजील के ग्रैंड मास्टर डी मोराइस ने कोच रोहतास कुमार को दी बधाई
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
कोच रोहतास कुमार फिफ्थ डॉन ब्लैक बेल्ट व बेस्ट
कोच की उपाधि से हुए सम्मानित
सेल्फ डिफेंस में पारंगत बेटियां हर विपदा का
निडरता से सामना करने में सक्षम : कोच रोहतास कुमार
हिसार, 8 दिसंबर (हि.स.)। सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण
प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंतरराष्ट्रीय कोच रोहतास कुमार को
फिफ्थ डॉन ब्लैक बेल्ट व बेस्ट कोच की उपाधि से सम्मानित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय
आत्मरक्षा महासंघ कांबेट सेल्फ डिफेंस फेडरेशन ने फिफ्थ डॉन ब्लैक बेल्ट प्रदान करके
कोच रोहतास कुमार का हौसला बढ़ाया है। इसी भांति भारतीय युद्ध कला खेल रतन सम्मान महासंघ
द्वारा बेस्ट कोच की उपाधि से अलंकृत किया गया है।
दो पुरस्कारों से अलंकृत कोच रोहतास कुमार ने
साेमवार काे कहा कि वे बेटियों को आत्मरक्षा में निपुण करने के लिए पूरी शिद्दत से प्रयासरत हैं।
उनका प्राथमिक उद्देश्य देशभर की 5 लाख बेटियों को प्रशिक्षित करना है ताकि वे अपनी
रक्षा में पारंगत हो सकें और हर विपदा का सामना पूरी निडरता से कर सकें।
ब्राजील के ग्रैंड मास्टर वेलिंग्टन परसोआ डी
मोराइस ने कहा कि ब्लैक बेल्ट सिर्फ एक रंग नहीं बल्कि जिम्मेदारी है। मार्शल आर्ट
की दुनिया में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करना केवल एक योग्यता नहीं है, बल्कि यह उस ज्ञान
और कौशल को समाज के लिए उपयोग करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोच रोहतास कुमार
द्वारा पांच लाख बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने का संकल्प दर्शाता है कि उन्होंने
इस जिम्मेदारी को सही मायने में समझा है। ग्रैंडमास्टर जसवंत सिंह ने कहा कि रोहतास
कुमार देश की लाखों बेटियों को अनुशासन सिखाते हुए आत्मविश्वास का संचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हर ब्लैक बेल्ट धारक को समाज में सुरक्षा और सम्मान का दूत बनना चाहिए।
ग्रैंडमास्टर कंवर सिंह ने कहा कि कोच रोहतास कुमार को फिफ्थ डॉन ब्लैक बेल्ट से सम्मानित
करते हुए गौरव की अनुभूति हो रही है।
उल्लेखनीय है कि सेल्फ डिफेंस सोसायटी के फाउंडर
अंतरराष्ट्रीय कोच रोहतास कुमार देश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा कई वर्ष तक मलेशिया
में भी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुके हैं। इतना ही नहीं हरियाणा के बहुत से विद्यालयों
एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में लड़कियों को निशुल्क आत्मरक्षा के गुर सिखा चुके हैं।
खास बात है कि वे स्वयं अपने निर्देशन में विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस के उपाय बताते
हैं और व्यावहारिक रूप से उन्हें इस्तेमाल करने की तकनीक से रूबरू करवाते हैं। विभिन्न संस्थाओं से कई पुरस्कारों से सम्मानित
हो चुके हिसार निवासी ब्लैक बेल्ट कोच रोहतास कुमार का कहना है कि उनका उद्देश्य देशभर
की बेटियों को सेल्फ डिफेंस में पारंगत करना है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व उनकी तरफ
देखते हुए भी घबराए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



