हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी गीता चौक के पास नेशनल हाईवे
पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत
हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार पहले एक कार से टकराया और फिर पास
से गुजर रहे एक ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक लोड होने के कारण व्यक्ति को कई मीटर तक घसीटता
चला गया, जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी सुखजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके
पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और डायल 112 पुलिस टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत
के बाद शव को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला और हांसी के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी
में रखवाया। थाना प्रभारी सुखजीत सिंह ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं
हो पाई है। शरीर देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष होगी।
पुलिस
बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है। हादसे के
बाद कार चालक अपनी गाड़ी सहित और ट्रक ड्राइवर दोनों मौके से फरार हो गए। ट्रक को घटनास्थल
पर ही छोड़कर ड्राइवर भाग गया। इस दुर्घटना के कारण हिसार-हांसी रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसे खोलने में पुलिस
कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रक दिल्ली से हिसार
की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार भी हिसार की दिशा में ही जा रहा था। पुलिस ने ट्रक
को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



