सोपोर पुलिस ने दो चोरी मामलों को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
जम्मू,, 1 दिसंबर (हि.स.)।
सोपोर पुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान व नकदी भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस स्टेशन बोमाई को अब्दुल रशीद मीर ने अपनी दुकान ‘अल-फजर डिपार्टमेंटल स्टोर’ से सामान चोरी होने की शिकायत दी थी जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ के दौरान संदिग्ध गुलाम मोहम्मद लोन ने अपराध कबूल करते हुए चोरी का सामान नथीपोरा में एक बाग में छिपाने की बात बताई, जहां से सामान बरामद किया गया।
वहीं पुलिस पोस्ट बस स्टैंड को गुलाम मोहम्मद कंजवाल ने अपनी बेकरी से नकदी चोरी होने की शिकायत दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और मात्र 12 घंटे के भीतर आरोपी शाकिर सादिक भट को एसडीएच सोपोरा परिसर से गिरफ्तार कर चोरी की नकदी भी बरामद कर ली। पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



