बांकुड़ा जिले में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर हंगामा
- Admin Admin
- Nov 03, 2025

बांकुड़ा, 03 नवम्बर (हि.स.)। जयपुर के गोपाल नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में करोड़ों रुपये की कथित धोखाधड़ी के खिलाफ सोमवार को खाताधारियों ने बैंक के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, बैंक के ग्रामीण सीएसपी (कस्टमर सर्विस पॉइंट) केंद्र के माध्यम से कई ग्राहकों ने अपनी मेहनत की कमाई जमा की थी। लेकिन हाल ही में जब उन्होंने अपने खातों की जानकारी ली, तो पाया कि उनकी जमा राशि खातों से गायब है।
बताया जा रहा है कि यह वित्तीय घोटाला करोड़ों रुपये का है। घटना से आक्रोशित खाताधारियों ने बैंक प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बैंक परिसर का घेराव किया और नारेबाजी की। उनका कहना था कि सीएसपी संचालक और कुछ बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से यह धोखाधड़ी अंजाम दी गई है।
सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपित —संजय माझी, तुफान हांती और विश्वनाथ दास को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच चल रही है, और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



