बरेली : हर्ष फायरिंग से युवक की मौत

बरेली, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सिरौली थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी गांव में रविवार देर रात विदाई के समय दूल्हे के दोस्त ने तमंचा से फायर किया, जिसे एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक दक्षिण अंशिका वर्मा ने सोमवार को बताया कि गांव शिवपुरी में अबरार उर्फ मंगली की बेटी की बारात बरेली के थाना सुभाषनगर के गांव सिठौरा से आई थी। निकाह के बाद विदाई का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे के दोस्त ने तमंचा निकालकर फायर करने की कोशिश की। पहली बार गोली नहीं चली तो वह तमंचा सीधा कर देखने लगा। तभी अचानक चली गोली सिठौरा निवासी बाराती रिजवान के सिर में जाकर लगी। रक्तरंजित होकर रिजवान जमीन पर गिरा तो मौके पर भगदड़ मच गई। कई बाराती वाहनों से भाग निकले।

सूचना पर सिरौली पुलिस व सीओ आंवला नितिन कुमार मौके पर पहुंच गए। घायल रिजवान को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस बारात घर में लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर रही है। घटना के बाद रामपुर शाहबाद के रघुनाथपुर निवासी आरोपित दोस्त फरार हो गया।एसपी साउथ ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हुई हैं। घटना के बाद आरोपित भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं। प्राथमिकी दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

   

सम्बंधित खबर