नदी में कटाव से ग्रामीणों में दहशत

कूचबिहार, 9 जून (हि.स.)।

कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कूचबिहार जिले के तूफानगंज-(2) ब्लॉक के फोलीमारी ग्राम पंचायत के पूर्व-फोलीमारी इलाके में संकोश नदी में कटाव हो रहा है। नदी के कटाव से ग्रामीणों मैं डर का माहौल है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि संकोश नदी लंबे समय से कटाव कर रही है। पहले भी कई बीघे खेती की जमीन और बस्तियां नदी में समा चुकी हैं। कटाव के कारण कई सौ किसान परिवार संकट में हैं। पिछले कुछ दिनों में नदी जिस तरह बस्तियों की ओर बढ़ी है, उससे गांव की बची हुई बस्तियां भी मिटने के कगार पर हैं। कई बार बीडीओ और सिंचाई विभाग से गुहार लगाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है। स्थानीय निवासी अली हुसैन तालुकदार ने कहा, इस इलाके में कई हजार परिवार रहते हैं। कई दिनों से हो रही बारिश के कारण संकोश नदी का तटबंध करीब डेढ़ किलोमीटर तक नए सिरे से टूटने लगा है। अधिकारी कई बार आये, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। एक अन्य निवासी राहुल हक ने कहा, चुनाव से पहले सभी लोग आये और बांध बनाने का वादा किया। एक बार वोट हो जाने के बाद वे लोग याद नहीं रखते। नदी का कटाव पूरे साल जारी रहता है। बरसात के मौसम में यह विकराल रूप ले लेता है। जिस तरह से नदी बस्ती की ओर बढ़ रही है, आने वाले दिनों में हमारे सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो जायेगा। फोलीमारी ग्राम पंचायत की प्रधान अनीता रॉय ने कहा, हमने बीडीओ और सिंचाई विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया है। हमें उम्मीद है कि समस्या का जल्द समाधान हो जायेगा। इस संबंध में तूफानगंज महकमा सिंचाई विभाग के अधिकारी सौरव सेन ने कहा, हमने एक रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर