(संशोधित) लखनऊ में बेकाबू ट्रक ने छात्र को कुचला, मौत

लखनऊ, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार छात्र को रौंद दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि छात्र को टक्कर मारने के बाद आगे चल रही कार को भी जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने मृतक की पहचान चिनहट थाना क्षेत्र के मेहोरा लौलाई निवासी शनि (15) के रूप में हुई, जो जुग्गौर स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। शनि सोमवार शाम करीब पांच बजे स्कूल से लौट रहा था। किसान पथ स्थित दुघरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक अनियंत्रित हालत में था। छात्र को चपेट में लेने के बाद ट्रक चालक गाड़ी रोकने के बजाय आगे बढ़ता रहा और कुछ ही दूरी पर चल रही कार में भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र और कार सवार सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। कार सवार अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बीबीडी थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक से हुई दुर्घटना में एक छात्र की दुखद मृत्यु हुई है। ट्रक चालक की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरें खंगाले जा रहे हैं।--------------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर