सिरमौर का पैरा धावक वीरेंद्र राष्ट्रीय पैरा  स्पोर्ट्स में लेगा भाग 

नाहन, 14 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के तहत लगनु गांव के पैरा धावक वीरेदंर सिंह का चयन राष्ट्रीय पैरा स्पोर्ट्स मीट के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु में 17 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होगी। हिमाचल प्रदेश पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने प्रदेश से 14 सदस्यों का चयन किया है जोकि राष्ट्रीय पैरा एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। वीरेंद्र सिंह अभी हाल ही में शारजाह से मास्टर्स पैरा खेलों से एक स्वर्ण व दो रजत पदक जीतकर आये थे। वीरेंद्र आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के तौर पर कार्यरत भी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर