पीर पंजाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ

पुंछ, 18 फरवरी, हि स। पीर पंजाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक रहा जिसमें टीम स्टार क्लब सुरनकोट ने टीम पुंछ 11 के खिलाफ रोमांचक ग्रैंड फिनाले में जीत हासिल की। 9 फरवरी को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 40 टीमों ने अटूट जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ प्रतिस्पर्धा की।

ग्रैंड फिनाले दोनों टीमों द्वारा प्रदर्शित असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रमाण था। भीड़ उत्साहित थी, जोश से जयकार कर रही थी और माहौल को और भी रोमांचक बना रही थी। टीम पुंछ 11 ने बहादुरी से मुकाबला किया लेकिन टीम स्टार क्लब सुरनकोट ने अपना धैर्य बनाए रखा और शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ जहां चैंपियन टीम, उपविजेता, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

पीर पंजाल विंटर फेस्टिवल में क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ.साथ युवाओं और भारतीय सेना के बीच एक अद्भुत तालमेल देखने को मिला जिसमें जुनून,अनुशासन और खेल भावना को एक ही मंच पर दिखाया गया। इस फेस्टिवल में खेलों की एकजुट करने वाली शक्ति पर प्रकाश डाला गया जिससे युवाओं में टीमवर्क, लचीलापन और सौहार्द को बढ़ावा मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

   

सम्बंधित खबर