(अपडेट) प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी से धराली आपदा में राहत कार्यों की जानकारी ली, मदद का दिया भरोसा
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बातचीत कर उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं।
मुख्यमंत्री धामी, धराली बाजार, हर्षिल एवं आसपास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण करने के लिए सहस्त्रधारा हेलीपैड से प्रस्थान कर चुके हैं। वे धराली बाजार, हर्षिल एवं आसपास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण और उत्तरकाशी में कैम्प/आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। खीरगंगा नदी में सैलाब आ गया। इस आपदा में अबतक 4 लोगों की मौत हुई है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह से ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जारी है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ संहित अन्य एजेंसियां युद्धस्तर पर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।
----
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



