
मुंबई, 15 जुलाई (हि.स.)। विक्रोली के वर्षानगर इलाके में मंगलवार को सुबह ट्रैफिक पुलिसकर्मी शंकर सोलसे ने लोहे की सीढ़ी से लटककर आत्महत्या कर ली। विक्रोली पुलिस स्टेशन की टीम ने सोलसे का शव बरामद कर राजावाड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार शंकर सोलसे एक साल पहले आजाद मैदान यातायात पुलिस विभाग में कार्यरत थे। उसी समय एक्सीडेंट होने से उनके पैर में चोट लग गई थी, जिससे उन्होंने अपना तबादला विक्रोली में करवा लिया था। सोमवार को सोलसे काम से देर रात घर लौटे और अपने परिवार के साथ खाना खाया। घर के सभी लोग बालकनी में सोने चले गए। रात को करीब दो बजे जब पत्नी की नींद खुली तो वे सो रहे थे, लेकिन जब परिवार के सदस्य सुबह उठे, तो उन्होंने सोल्से का शव लोहे की सीढ़ी से साड़ी के फंदे से लटका हुआ देखा। एक पड़ोसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव