चंडीगढ़, 13 अगस्त । हरियाणा-पंजाब के खनौरी
बार्डर पर बीती रात हुए सड़क हादसे में पंजाब के लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से आम
आदमी पार्टी की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना व उनका गनमैन घायल हो गए। घायलों को
लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना पिछले दिनों किसी
कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए अमेरिका गई थीं। मंगलवार देर रात को वह दिल्ली
एयरपोर्ट पर उतरीं। उन्हें लेने के लिए पति, बेटा, गनमैन और ड्राइवर गए थे। विधायक छीना को लेने के बाद सभी पांचों लोग
इनोवा गाड़ी से पंजाब लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी खनौरी बॉर्डर पर पहुंची, तो
अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में महिला विधायक और उनका
सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। मौके पर जमा हुए लोगों ने उन्हें पहले कैथल के अस्पताल
में पहुंचाया, जहां से उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया। महिला विधायक की हालत
स्थिर बनी हुई है।
---------------



