जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति की डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
अररिया,01 दिसम्बर(हि.स.)। डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में साेमवार काे समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं अनुश्रवण को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप कार्यों के निष्पादन हेतु कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए से संबंधित मामलों की समीक्षा के साथ उच्च न्यायालय में दायर वादों में पारित आदेशों के अनुपालन को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिये गये।
इसके अलावा बैठक में मुख्य रूप से राजस्व, आपूर्ति, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, सांख्यिकी, पीएम आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, एपीडीपी, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र अररिया, एलएईओ, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला उद्योग केंद्र अररिया, भू अर्जन, जिलाधिकारी का जनता दरबार के कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धियों की गहन समीक्षा हुई।
मौके पर सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी समेत फारबिसगंज अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



