टीबीटी जिला स्तरीय कमिटी में संजीत कुमार निगम का मीडिया प्रभारी के रूप में हुआ चयन
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
अररिया 08 दिसम्बर(हि.स.)। बिहार के सरकारी शिक्षकों और छात्रों के बीच शिक्षण व नवाचार को बढ़ावा देने वाले प्रमुख ऑनलाइन मंच द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स ने अपनी अररिया जिला ईकाई का विस्तार किया है।मंच के संस्थापक डॉ कुमार गौरव ने 11 सदस्यीय जिला स्तरीय टीम की घोषणा की है, जिसमें फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा के शिक्षक व अपने कविता से सुर्खियों में रहने वाले युवा कवि संजीत कुमार निगम को जिला स्तरीय मीडिया प्रभारी के रूप में चयन किया गया है।
संजीत कुमार निगम के चयन पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन, शिक्षक रंजीत कुमार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि उद्यानंद मंडल, सरपंच प्रतिनिधि बबलू मंडल, समिति उपेंद्र सोरेन , पोषक क्षेत्र के अभिभावक, विद्यालय समिति सदस्य सहित विद्यालय के बच्चों ने बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



