CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू:157 सब्जेक्ट्स के लिए 14 जनवरी तक करें आवेदन, 308 शहरों में होगी परीक्षा
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट आज, 14 दिसंबर से exams.nta.nic.in/cuet-pg या nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जनवरी, 2026 तय की गई है। CUET PG क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार 2026-27 एकेडमिक सेशन के लिए सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट, डीम्ड यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों के पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। 2 दिन फॉर्म करेक्ट करने का मौका जिन उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय गलती हो जाएगी, उनके लिए एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव की जाएगी। कैंडिडेट्स 18 से 20 जनवरी, 2026 के रात 11:50 तक अपना फॉर्म करेक्ट कर सकेंगे। ऐसे करें CUET PG 2026 के लिए आवेदन CUET PG 2026: आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक 157 सब्जेक्ट्स के लिए होगी परीक्षा आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CUET PG 2026 का आयोजन 157 सब्जेक्ट्स के लिए किया जाएगा। ये परीक्षा भारत के 292 शहरों और भारत के बाहर 16 शहरों में आयोजित होगी। CUET PG 2026 परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। CBT मोड में होगी परीक्षा CUET PG परीक्षा मार्च 2026 में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। --------------- ये खबर भी पढें... IIT रुड़की ने JEE Advanced 2026 का सिलेबस जारी किया: जानें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के टॉपिक्स; 17 मई 2026 को होगी परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT रुड़की ने JEE Advanced 2026 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर तीनों सब्जेक्ट्स- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का सिलेबस चेक कर सकते हैं। साथ ही, सिलेबस के अकॉर्डिंग अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...



