प्रयागराज,01दिसम्बर(हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कैन्ट थाने की पुलिस टीम ने अवैध तरीके से धर्मान्तरण कराने के मामले में रविवार रात दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज निवासी सी.पी.राजे पुत्र एम.एम.पीटर और कैन्ट थाना क्षेत्र के म्योराबाद निवासी अनिल थामस पुत्र सदा शिव पिल्लै है।
डीसीपी नगर ने बताया कि 29 नवम्बर को नगर कोतवाली क्षेत्र हीवेट रोड निवासी अमित मिश्रा ने कैंट थाने में पुलिस को तहरीर दिया कि म्योराबाद स्थित पीटर राजू पादरी के घर में अवैध धर्मान्तरण का कार्य चल रहा था, जहां आरोपित पादरी पीटर राजू, अनिल थामस आदि द्वारा लोगों को अपना धर्म परिवर्तित कर दूसरा धर्म अपनाने के लिए पैसों का लालच व नौकरी देने की बात कही जा रही थी। इस सूचना पर वादी अमित मिश्रा उपरोक्त द्वारा अपने साथी शुभम कुशवाहा, विजय पाण्डेय आदि के साथ मौके पर पहुँचकर इस बात का विरोध किया गया, जिस पर आरोपियों ने भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए मारपीट की गई। इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम ने रविवार रात उक्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



