नाहन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 4 और आंगनवाड़ी सहायिका के 10 पद भरे जाएंगे
- Admin Admin
- Jul 08, 2025
नाहन, 08 जुलाई (हि.स.)। बाल विकास परियोजना नाहन के अन्तर्गत 4 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 10 पद सहायिकाओं के भरे जाएंगे। पात्र महिला उम्मीदवार को 28 जुलाई, 2025 तक अपना आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नाहन में जमा करवाने होंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 04 अगस्त, 2025 को बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन इषाक मोहम्द ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवानी केन्द्र महीपुर, क्यारी, भूडडा व सेन की सेर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 4 रिक्त पद भरे जाने हैं। जबकि आंगनवाड़ी केन्द्र दग्योन, गदपेला, चासी, कच्चा टैंक, तिरमली, भाम्बी भनोत, झाझड, रुखडी, जोगीबन व आम्बवाला-1 में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 10 पद भरे जायेंगे।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो रखी गई है, जबकि उच्च षिक्षा प्राप्त उम्मीदवार को नियमानुसार अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



