क्राफ्ट मेले की सांस्कृतिक संध्या में छाया हिमाचली रंग

मंडी, 4 दिसंबर (हि.स.)। कला ग्राम, चंडीगढ़ में चल रहे 15वें राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले की हिमाचली संध्या में बीती रात हिमाचल की लोक संस्कृति, संगीत और पहाड़ी रंग पूरी तरह छा गए। हिमाचल की इस विशेष सांस्कृतिक शाम में इंडियन आइडल सीजन-2 के रनरअप और बॉलीवुड सिंगर अनुज शर्मा तथा कुल्लवी स्वर कोकिला पंडित खुशबू भारद्वाज ने अपनी दमदार प्रस्तुतियों से दर्शकों के दिल जीत लिए। दोनों कलाकारों ने पहाड़ी गीत, नाटियां और मशहूर हिंदी बॉलीवुड गीतों से ऐसा वातावरण बनाया कि पूरा कला ग्राम संगीत की धुनों और तालियों की गूंज से सराबोर हो गया।

पांचवीं संध्या की यह प्रस्तुति केवल गीत-संगीत का कार्यक्रम नहीं, बल्कि हिमाचल की मिट्टी, संस्कृति और पहाड़ों की महक का जीवंत अनुभव थी। अनुज शर्मा ने अपनी सुरीली और रेशमी आवाज से एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए, जो दर्शकों को झूमने और नाचने पर मजबूर कर गए। वहीं कुल्लवी स्वर कोकिला खुशबू भारद्वाज ने कुल्लू, लाहौल, किन्नौर और महासू की नाटियों और लोकधुनों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक हिमालयी घाटियों, ऊंचे बर्फीले पहाड़ों और मनाली, शिमला व धर्मशाला की ठंडी हवाओं की अनुभूति महसूस करने लगे।

कार्यक्रम का संचालन मंडी के प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी और वरिष्ठ मंच एंकर कुलदीप गुलेरिया ने संभाला। उनकी प्रभावशाली आवाज और प्रस्तुति ने माहौल को और जीवंत कर दिया। इस सांस्कृतिक शाम को हिमाचल का लोकप्रिय गोगी ऑर्केस्ट्रा बैंड और हिमाचली डांस ग्रुप ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से यादगार बना दिया।

यह आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। हिमाचली कलाकारों के इस प्रदर्शन को चंडीगढ़ और आसपास रहने वाले हिमाचलियों तथा संगीत प्रेमियों का खूब प्यार मिला।

---------------

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर