इटावा: पुलिस मुठभेड़ में टप्पेबाज गिरफ्तार, पैर में लगी गाेली

इटावा, 01 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना जसवन्तनगर पुलिस ने महिला के साथ टप्पेबाजी करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हाे गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार शाम पत्रकरों को बताया कि थाना जसवन्तनगर पुलिस सिरहौल नहर पुल के पास वाहनाें की चेकिंग कर रही थी। इसी दाैरान एक मोटरसाइकिल को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक बाइक को लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे घेरा लिया। स्वयं को घिरता हुआ देख बाइक सवार युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली बाइक सवार युवक के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान कानपुर देहात के नौरंगाबाद लालपुर निवासी अमजद उर्फ अजमत के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास एक सोने की चेन, एक जोड़ी कान की बाली, दो हजार रुपये, तमंचा के साथ एक खोखा एक जिंदा एक मिस कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उसने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर महिला से टप्पेबाजी की थी। पुलिस अभिरक्षा में आरोपित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। -------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह

   

सम्बंधित खबर