संदिग्ध परिस्थितियों में निजी स्कूल के टीचर की मौत

झुंझुनू, 2 दिसंबर (हि.स.)। झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में मंगलवार को एक संदिग्ध परिस्थितियों में निजी स्कूल के टीचर की मौत हो गई। टीचर का शव किराए के मकान में ही फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला। जिस वक्त टीचर का शव मिला। उस वक्त टीचर की पत्नी भी निजी स्कूल में पढाने के लिए गई हुई थी। इस संदर्भ में मृतक के ससुर ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की मांग करते हुए पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है।

कोटपुतली बहरोड़ जिले के नीमराना तहसील के दौलतसिंहपुरा गांव निवासी सिंहराज यादव ने रिपोर्ट दी है कि उसका दामाद विवेक, बेटी बबिता व दोहिता चिड़ावा कस्बे में ही अमरसिंह धनखड़ के किराए के मकान में रहते है। मंगलवार दोपहर को मकान मालकिन ने उसकी बेटी बबिता को सूचना दी कि उसके पति ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना के वक्त बबिता भी एक अन्य निजी स्कूल में पढाने के लिए गई हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आपको बता दें कि विवेक यादव निजी स्कूल में फिजिक्स का टीचर था। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विवेक और उसकी पत्नी बबिता लंबे समय से झुंझुनू जिले में ही रह रहे है। पहले वे पचेरी की निजी स्कूल में टीचर थे। अब कुछ सालों से चिड़ावा में ही दोनों टिचिंग का काम कर रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश

   

सम्बंधित खबर