रॉबर्ट वाड्रा ने पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब में टेका माथा

रॉबर्ट वाड्रा बोले- ईडी को दे चुका हूं सारी जानकारी व सबूत

चंडीगढ़, 14 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद एवं प्रसिद्ध उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा गुरुवार को चंडीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने पंचकूला के निकट ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका और लंगर हॉल में सेवा की। रॉबर्ट वाड्रा ने कुछ समय गुरुद्वारा साहिब में बैठकर कीर्तन भी सुना। उन्होंने कहा कि वह अपने निजी कार्यक्रम के तहत यहां गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे थे। पूरे देश में शांति व भाईचारा कायम रहना चाहिए। इसके लिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जो सरकार गलत काम कर रही है, उस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मेहनत को इस देश की जनता एक बार समझे। राहुल गांधी ने प्रमाण दिया है कि अगर हम जागरूक नहीं हुए तो यह सरकार इसी तरह गलत तरीके से चुनाव जीतती रहेगी। ईडी की कार्रवाई पर बोलते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह 24 बार ईडी के पास जा चुके हैं। यह मामला बीस साल पुराना है। ईडी ने जो भी पूछा है सभी सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर