जींद : लूट के दाे आरोपित गिरफ्तार, सामान बरामद

जींद, 19 दिसंबर (हि.स.)। जुलाना थाना पुलिस ने बैंक से रुपये निकलवा कर लाए व्यक्ति से बाइक सवारों द्वारा दस हजार रुपये की राशि लूटने पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से लूट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

गांव देशखेड़ा निवासी रामकिशन ने 18 दिसंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एसबीआई बैंक जुलाना शाखा से चैक के माध्यम से 10 हजार रुपये निकलवा कर उप डाकघर जुलाना पुरानी अनाज मंडी के पास खड़ा था। उसी दौरान पीछे से आए एक युवक ने उसका हैंड बैग जबरन छीन लिया और पास ही खड़ी मोटरसाइकिल पर अपने साथी के साथ फरार हो गया। उसके

द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बाइक सवारों का पीछा भी किया गया लेकिन बाइक सवारों का कोई सुराग नही लगा। छीने गए हैंड बैग में एसबीआई बैंक की चैक बुक, दो पासबुक, नगदी व जरूरी कागज़ात मौजूद थे। पुलिस ने रामकिशन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया था और तकनीकी व सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों की पहचान गांव चिंडी निवासी जोनी व गांव फरमाणा खास निवासी सचिन के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने वारदात में छीना गया हैंड बैग जिसमें चैक बुक, पासबुक, नगदी व अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितयों से लूट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि लूट के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर