हिसार : युवा शक्ति जागरूक समाज की सबसे मजबूत नींव : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
एनएसएस इकाई ने विश्व एड्स दिवस पर चलाया विशाल
जागरूकता अभियान
हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान
एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से विश्व एड्स दिवस पर व्यापक
जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में एनएसएस की पांच
टीमों ने 1000 से अधिक संख्या में ‘रेड क्रॉस रिबन’ लगाकर एचआईवी/एड्स
के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत साेमवार काे कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई
के प्रेरक संदेश से हुई और स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई
को रेड रिबन लगाकर अभियान का आगाज किया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने एचआईवी-एड्स
के प्रति समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, संवेदनशील व्यवहार और रोकथाम संबंधी जागरूकता
को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि युवा शक्ति जागरूक समाज की सबसे मजबूत
नींव है। उन्होंने कहा कि एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, रोकथाम की सही जानकारी
प्रदान करना और सामाजिक सहयोग की भावना विकसित करना समय की प्रमुख आवश्यकता है।
डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा तथा कुलपति
के तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने जागरूकता
दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एचआईवी के खिलाफ लड़ाई केवल चिकित्सा प्रयासों
से नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और व्यापक जागरूकता से जीती जा सकती है। एनएसएस की विभिन्न टीमों ने विश्वविद्यालय परिसर
और आसपास के क्षेत्रों में संदेश आधारित पोस्टर, नारे, जागरूकता पंपलेट और संक्षिप्त
संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से एड्स रोकथाम, सुरक्षित व्यवहार, परीक्षण एवं उपचार
संबंधी जानकारी आमजन तक पहुंचाई। एनएसएस कार्यक्रम
अधिकारी डॉ. रामस्वरूप, डॉ. विनीता, डॉ. सुमित शर्मा, लिपिक दलबीर सिंह, नरेश सहित
एनएसएस स्वयंसेवक कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



