हिसार : विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुसार व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए गुरु जम्भेश्वर विवि. प्रतिबद्ध : बिश्नोई
- Admin Admin
- Oct 03, 2025

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने लिया कक्षाओं का जायजाहिसार, 3 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रथम हितधारक हैं। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुसार व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीधे संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों से उनकी प्राथमिकताओं की जानकारी ली जा रही है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई शुक्रवार को विद्यार्थियों से सीधे संवाद कार्यक्रम के तहत हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में विद्यार्थियों से बात कर रहे थे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कक्षाओं में विद्यार्थियों के बीच बैठकर अध्यापन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे विद्यार्थियों से मिलने को प्राथमिकता देते हैं। विद्यार्थी अपनी किसी भी समस्या को लेकर उनसे सीधा मिल सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विश्वविद्यालय का आधारभूत ढांचा विश्वस्तरीय है। विद्यार्थी इसका फायदा उठाएं। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से कहा कि नियमित रूप से कक्षाएं ली जानी चाहिएं तथा विद्यार्थियों को भी कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन, डायरेक्टर व शिक्षक भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



