बंगाल एसएससी ने रद्द 2016 पैनल के ‘दागी’ गैर-शिक्षण कर्मियों की सूची जारी की
- Admin Admin
- Nov 04, 2025
कोलकाता, 04 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने सोमवार देर रात राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नियुक्त लगभग तीन हजार 500 दागी गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सूची सार्वजनिक कर दी। ये वे लोग हैं जिनकी नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट के अप्रैल माह के आदेश के बाद अमान्य कर दी गई थीं।
सुप्रीम कोर्ट ने तीन अप्रैल को वर्ष 2016 की एसएससी भर्ती प्रक्रिया को “दूषित और भ्रष्ट” बताते हुए कुल 25 हजार 753 शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द कर दी थीं। इनमें से जिन लोगों की भूमिका घोटाले में साबित हो चुकी है, उन्हें ‘दागी’ श्रेणी में रखा गया है।
कमीशन पहले ही शीर्ष अदालत के निर्देश पर 15 हजार से अधिक दागी शिक्षकों की सूची जारी कर चुका है। अब गैर-शिक्षण कर्मियों की सूची भी आधिकारिक रूप से उपलब्ध करा दी गई है।
जारी आंकड़ों के दागी गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कुल संख्या 3,512 है, जिनमें दो हजार 349 ग्रुप डी और एक हजार 163 ग्रुप सी के पदों पर कार्यरत थे। ये सभी नियुक्तियां 2016 के पैनल के आधार पर हुई थीं, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया।
सूची में शामिल दागी कर्मियों को नयी भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने से प्रतिबंधित किया गया है। एसएससी शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नई नियुक्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित कर रहा है।
कमीशन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, गैर-शिक्षण पदों (ग्रुप सी व ग्रुप डी) पर नई भर्ती के लिए आवेदन तीन नवंबर से शुरू हो चुके हैं और अगले एक माह तक जारी रहेंगे। इस चरण में दो हजार 989 ग्रुप सी तथा पांच हजार 488 ग्रुप डी पदों को भरा जाएगा। आवेदन शुरू होने के कुछ ही घंटों में कम से कम 50 आवेदन जमा हुए।
अधिकारी ने बताया कि चूंकि 2016 पैनल पूरी तरह खत्म हो चुका है, इसलिए नई भर्ती प्रक्रिया पर किसी प्रकार की कानूनी बाधा नहीं है। साथ ही कक्षाएं नौ-10 और 11-12 के लिए हाल ही में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के परिणाम नवंबर के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में चरणबद्ध तरीके से जारी किए जा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



