चंडीगढ़, 11 अगस्त । अपने गीतों को लेकर विवादों में घिरे यो-यो हनी सिंह व करण औजला ने अपने गीतों के लिए महिला आयोग से माफी मांग ली है। दोनों गायकों को सोमवार को आयोग में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह विदेश में होने के कारण पेश नहीं हो सके। उन्होंने महिला आयोग की चेयरपर्सन लाली गिल को फोन करके अपने गीतों में बरती गई शब्दावली पर खेद जताया है।
पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने बताया कि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर हनी सिंह और करण औजला के गाने सुने। इनके बाद आयोग ने इस मामले में सख्त कार्रवाई शुरू की। आयोग ने पुलिस को लिखा है कि हनी सिंह के गाने ‘मिलेनियर’ में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल हुई है। करण औजला के गाने ‘एमएफ गबरू’ में भी महिलाओं के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग हुआ है, जो पूरी तरह गलत है।
सोमवार को महिला आयोग की चेयरपर्सन ने बताया कि दोनों गायकों ने फोन पर कहा है कि जब भी वे भारत आएंगे, तब आयोग के दफ्तर में जाकर माफी मांगेंगे। हालांकि, उन्होंने सात दिन का और समय मांगा है। पंजाब पुलिस की ओर से एआईजी यादविंदर सिंह सिद्धू आयोग के पास पहुंचे और उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी सौंपी। उन्होंने कहा कि दोनों गायकों के वकील जल्द ही अपना पक्ष पेश करेंगे।
---------------



