बाढ़ की जद में सुंकर खड्ड के किनारे बसे परिवार

नाहन, 17 जून (हि.स.)। नाहन विधानसभा क्षेत्र कटासन देवी के समीप सुंकर के खड्ड के बीच में सरकार की ओर से दर्जनों लोगों को बसाया गया है। जिससे आने वाले बरसात में इन लोगों पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पिछले साल यहां पर पांच परिवार थे। जिनको बाढ़ के दौरान रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया था। खतरा होने के बावजूद उसी स्थान पर अब यहां पर दर्जन भर परिवार बसा दिए है। जो की कभी भारी बरसात के दौरान बाढ़ के शिकार बन सकते है।

श्मशानघाट के बिल्कुल नजदीक सुंकर खड्ड के बीच में ही लोगों को बसाया गया है।

कोलर से समाज सेवक तथा राजपूत सभा के जिला प्रधान नरेश चौधरी ने बताया कि तत्कालीन सरकार की ओर से इन्हें यहां बसाते समय उनकी सुरक्षा का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया। सुंकर खड्ड के कि सरकार ने आम आदमी को सुरक्षा की दृष्टि व प्राकृतिक आपदा के दृष्टिकोण से खड्ड के किनारों से लगभग दौ सौ मीटर दूर बसने के निर्देश दिए गए हैं। उनका आरोप है कि इस खड्ड में भयंकर बाढ आती है तथा पिछली बरसात में भी इन लोगों को बरसात में भयंकर बाढ से मुश्किल बचाया गया था। उस बचाव दल में जिला के प्रमुख प्रशासनिक व बचाव दल के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उस हादसे से सबक न लेते हुए भी प्रशासन ने साठ सतहर लोगों को यहां बसा दिया गया है। जो किसी भी क्षण अचानक आने वाली बाढ़ का शिकार बन सकते है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर