सांसद सुरेश कश्यप ने किया अपने गृह क्षेत्र में सामुदायिक भवन का लोकार्पण

नाहन, 04 जुलाई (हि.स.)। शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र की बाग पशोग पंचायत के गांव लडेह में 4.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को सामूहिक आयोजनों और बैठकों के लिए एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा।

इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार आमजन, विशेषकर निर्धन और ग्रामीण वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अपने अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल में विकास कार्यों को लेकर विफल रही है, जबकि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को लगातार उदार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर