शहीदों के नाम पर राजनीति करना बंद करें आम आदमी पार्टी - चुघ
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को भद्दा, बेहूदा और शर्मनाक बताया है। बुधवार को चुघ ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी का बयान नारी गरिमा का घोर अपमान है, और पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की विधवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
चुघ ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर हमारे वीर जवानों की पराक्रम गाथा है। जब पूरा देश अपने शूरवीरों के साथ खड़ा है, तब भगवंत मान जैसे नेता वीर सैनिको के बलिदान और साहस का मज़ाक कर चुटकुला बना रहे हैं। यह उनकी दूषित मानसिकता को दर्शाता है।
आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए चुघ ने कहा कि यही वो पार्टी है जिसके दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अपनी ही पार्टी की महिला सांसद के साथ मारपीट और अशोभनीय व्यवहार होता है। वो अपराधी केजरीवाल का सबसे करीबी था और पार्टी ने उसे बचाने में पूरी ताकत लगा दी। इतना ही नहीं, अब उसी महला सांसद पर हमला करने वाले अपराधी को पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी बनाकर भेजा गया है, यह आपदा पोअर्टी के नारी सम्मान का असली चेहरा है।
चुघ ने कहा कि जब आपदा पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीती मल्होत्रा ने पार्टी के अंदर चल रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई, तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। आम आदमी पार्टी बलिदान का मज़ाक उड़ाती है, महिलाओं को तिरस्कार करती है और अपराधियों को इनाम देती है। पंजाब की बेटियां और माताएं इस पार्टी को कभी माफ नहीं करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी