पुणे में ट्रक से कुचलकर कंटेनर चालक की हत्या में आराेपित गिरफ्तार

मुंबई, 14 फरवरी (हि.स.)। पुणे जिले के वाघोली इलाके में मामूली विवाद में एक कंटेनर चालक को ट्रक से कुचलकर हत्या करने के मामले में आराेपित चालक काे लोणीकंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

लोनीकंद पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक वैजनाथ केदार के अनुसार गुरुवार को देर रात कंटेनर और ट्रक के चालकाें ने एक होटल में भोजन किया था, लेकिन होटल के बिल को लेकर इन दोनों में विवाद हो गया था। इसी विवाद के बाद कंटेनर चालक परमेश्वर देवराय ने ट्रक चालक रामदत्त पुरी को तमाचा जड़ दिया था। इससे गुस्साए ट्रक चालक तत्काल अपने ट्रक पर बैठ गया और ट्रक चलाकर कंटेनर चालक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में कंटेनर चालक परमेश्वर देवराय की माैके पर ही माैत हाे गए। घटना की जानकारी मिलते ही लोणीकंद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कंटेनर चालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रशार काे पुलिस ने ट्रक चालक रामदत्त पुरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर