हरिद्वार, 8 दिसंबर (हि.स.)। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 105 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं आई जिसमें से 46 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। शेष समस्याओं को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करें। शिथिलता बरते जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई की जाएगी। जनसुनवाई कार्यक्रम में राजस्व,भूमि विवाद,विद्युत अतिक्रमण से संबंधित समस्याएं अधिक रही।
जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में 36 दिन से अधिक से कई शिकायतें निस्तारण के लिए लंबित हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं 36 दिनों से लंबित पड़ी हैं उनका निस्तारण 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से कर दें। शिकायतों का निस्तारण न होने की दशा में संबंधित अधिकारियों का माह दिसम्बर का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरांग सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



