शार्ट सर्किट से लगी आग से गृहस्थी खाक

फर्रुखाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के थाना कमालगंज में शुक्रवार को बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। इसकी वजह से घर का पूरा सामान जलकर स्वाहा हो गया।

ग्राम हुसैनगंज निवासी राकेश राजपूत के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों को देख आस पास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची भोजपुर चौक पुलिस ने आग बुझाने में सहयोग किया। राकेश ने बताया कि आग लगने से उसके घर मे न तो खाने के लिए अनाज बचा है न ही पहनने व ओढ़ने बिछाने के कपड़े बचे हैं । आग से लाखों की क्षति हुई है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आग से कोई जनहानि नही हुई है। क्षति का आंकलन आग बुझने के बाद हो सकेगा।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

   

सम्बंधित खबर