एटीएम से पैसा चोरी करने का नया तरीका : कैश स्लॉट में गम पट्टी लगाकर ग्राहकों को बनाते थे शिकार

सीसीटीवी में कैद हुए चार आरोपित गिरफ्तार

सूरत,01 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के सूरत शहर के सचिन इलाके में पुलिस ने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर ग्राहकों के पैसे चुराने वाली एक शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लगभग ₹30,000 चोरी की नकदी भी बरामद की गई है।

पुलिस जांच के अनुसार यह गैंग यूको बैंक के एटीएम मशीन के कैश निकलने वाले स्लॉट पर दोहरी गम लगी काली पट्टी चिपका देती थी। जब कोई ग्राहक एटीमएम से पैसे निकालता था, तो मशीन से निकलने वाले नोट उस गम पट्टी में फंस जाते थे और बाहर नहीं आते थे। ग्राहक को लगता था कि मशीन खराब हो गई है या कैश नहीं निकला और वह निराश होकर एटीएम से बाहर चला जाता था। इसके तुरंत बाद आरोपित एटीएम केबिन में प्रवेश कर पट्टी निकालते और उसमें फंसे नोट लेकर फरार हो जाते थे।

डस्टबिन से मिला सबूत, बैंक मैनेजर ने दी शिकायत

पिछले दो दिनों से एटीएम में लगातार शिकायतें मिलने पर बैंक मैनेजर ने नियमित जांच शुरू की। इसी दौरान एटीएम केबिन के डस्टबिन में उन्हें गम लगी काली पट्टी मिली, जिससे पूरे खेल की ओर शक गहरा गया। उन्होंने तत्काल सचिन पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक व्यक्ति कैश स्लॉट के पास छेड़छाड़ करता साफ दिखाई दिया। अगले दिन सुबह भी इसी तरह की गतिविधि दोहराए जाने पर पुलिस ने गैंग को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सीसीटीवी तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर पुलिस ने इस गैंग को दबोचने में सफलता पाई।

ये हैं पकड़े गए चारों आरोपित

1-विक्की कुमार उर्फ रवि कुमार गुप्ता

2-छोटू कुमार पासवान

3-क्रिश कुमार उर्फ रजत ठाकुर

4-कृष्ण कुमार उर्फ बबुआ शर्मा

चारों आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह गैंग शहर या जिले के अन्य एटीएम में भी सक्रिय रही है या नहीं, इसकी जांच चल रही है।

साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि एटीएम से पैसे निकालते समय कैश स्लॉट के पास किसी पट्टी, चिपकी वस्तु या संदिग्ध गतिविधि पर विशेष ध्यान दें और ऐसी कोई बात मिले तो तुरंत बैंक या पुलिस को सूचित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर