एसआईआर को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में जागरूकता, घर घर सम्पर्क कर रहे मुस्लिम नेता

वाराणसी, 01 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सोमवार को एसआईआर को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में जागरूकता देखने को मिली। एसआईआर फॉर्म को भरने एवं भरवाने को लेकर मुस्लिम नेता भी अपने मकानों से बाहर आए और क्षेत्र में घूमकर हर मुस्लिम को फॉर्म भरना जरूरी है, ये समझाते हुए दिखलाई पड़े।

कज्जाकपुरा में कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद अली और उनके साथियों ने एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए घर घर सम्पर्क किया। मोहल्ले में मिले मुस्लिम लोगों को भी एसआईआर की आवश्यकता बताते हुए उनके फॉर्म भरवाए। मुस्लिम युवकों में अभी तक एसआईआर को लेकर उत्सुकता नहीं दिखने पर उन्होंने युवकों का एक दल बनाकर सम्पर्क करने को कहा।

बुनकर कालोनी में समाजवादी पार्टी के नेता एम.अंसारी के मकान पर एसआईआर का फॉर्म भरे जाने की जानकारी लेकर पहुंचें मुस्लिम समाज के नेताओं को संतोषजनक उत्तर मिला। इसके बाद एम.अंसारी भी एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए सम्पर्क में शामिल हो गए और बुनकर कालोनी में घर घर सम्पर्क किया।

बसपा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके अतहर जमाल लारी ने भी वाराणसी के बजरडीहा, रेवड़ी तालाब, लल्लापुरा, मदनपुरा जैसे इलाकों में एसआईआर को लेकर मुस्लिम समाज से अपील की है। अतहर जमाल ने मुस्लिम समाज को वाराणसी में अपने मताधिकार को सुरक्षित करने के लिए एसआईआर फॉर्म को तत्काल भरने का आग्रह किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर