जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को दी गई सर्वाइकल व स्तन कैंसर की जानकारी

शिव सिंह वर्मा शासकीय उमावि में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा।

धमतरी, 8 दिसंबर (हि.स.)। जगथी फाउंडेशन द्वारा तेजस्वनी और प्रेरणा परियोजना के तहत प्रदेश के धमतरी जिले से महिलाओं और युवा लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए आठ दिसंबर से पहल शुरू की गई है। इसके तहत चयनित शिव सिंह वर्मा शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता, सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर के लक्षण और उपचार को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।

जिला प्रशासन एवं जगथी फाउंडेशन तेलंगाना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शहर के शिव सिंह वर्मा शाउमा विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमएचओ डा यूएल कौशिक, डीईओ अभय जायसवाल, प्राचार्य बी मैथ्यू, मार्केटिंग एचओडी रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर सुकुमार दास, सिटी हेड अशोक साहनी, जोनल हेड विवेक सिंग, असिस्टेंट मैनेजर राहुल कुमार पाठक, जगथी फाउंडेशन की संस्थापक दुर्गा कल्याणी, उप संस्थापक अबू बेकर, परियोजना समन्वयक श्रावणी, डीपीएम डा प्रिया कंवर, डा श्रीकांत चंद्राकर सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन और जगथी फाउंडेशन मिलकर जिले में महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पर्यावरण पर काम करेंगे। बालिकाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के चार स्कूलों का चयन किया गया है। जहां जगथी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़े विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। आधुनिक समय की मांग अनुरूप आवश्यक गतिविधियों को जगथी फाउंडेशन के जरिए और अधिक बेहतर ढंग से पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र नगरी और सिंगपुर में भी एक दिवसीय हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा। ताकि दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं और बालिकाओं को भी आवश्यक स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्राओं को पर्यावरण अनुकूल सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा श्रेयशी भांजा ने स्तन स्व परीक्षण, सर्वाइकल कैंसर की नियमित स्क्रीनिंग, एचपीवी वैक्सीन की उपयोगिता और मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डा गिरीश अग्रवाल ने अस्थमा, टीबी, फेफड़ों के संक्रमण, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और सांस लेने में परेशानी के संबंध में सावधानी बरतने की जानकारी दी। शिव सिंह वर्मा स्कूल की प्राचार्य बी मैथ्यू ने बताया कि पांच सालों तक संस्था की जरूरतों को पूरा करने में जगथी फाउंडेशन सहयोग करेगी।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के एटीएल लैब में छात्रों द्वारा बनाए गए माडल को मोमेंटो के रूप में अतिथियों को भेंट किया गया। स्कूल की छात्रा प्रिया ढीमर, बबीता सिन्हा, जानवी देवांगन, निकिता यादव, नम्रता देवांगन, सोनिया पटेल एवं मीनाक्षी देवांगन ने बताया कि इस कार्यक्रम से स्वास्थ्य के संबंध में नई चीजें जानने और सिखने को मिली। स्वजन और अपने आसपास की महिलाओं को कैंसर और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे।

तेजस्वनी और प्रेरणा परियोजना की महत्वपूर्ण भूमिका

जगथी फाउंडेशन की दो प्रमुख पहल तेजस्वनी और प्रेरणा देशभर में महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं। इन्हीं परियोजनाओं के अंतर्गत यह जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य है महिलाओं में कैंसर संबंधी जोखिमों पर समय रहते जागरूकता, निवारक स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी के साथ सुरक्षित एवं स्थायी मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देना है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर