काठमांडू में 74 करोड़ रुपये के क्रिप्टो करेंसी कारोबार में दो लोग गिरफ्तार

काठमांडू, 01 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने 74 करोड़ रुपये के क्रिप्टो करेंसी कारोबार में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस एक हफ्ते में क्रिप्टो कारोबार में यह दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है।

पुलिस अधीक्षक पवन कुमार भट्टाराई के अनुसार मूल रूप से मोरंग के रहने वाले काठमांडू निवासी 36 वर्षीय विशाल डंगोल और काठमांडू के कलंकी में निवास कर रहे 45 वर्षीय उमेश श्रेष्ठ को गिरफ्तार किया गया है। विशेष सूचना के आधार पर काठमांडू जिला पुलिस परिसर की टीम ने सोमवार को बिजुलीबजार क्षेत्र से इन दोनों लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने क्रिप्टो लेनदेन में उपयोग किए गए पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

भट्टाराई ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते की अब दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है। पिछली बार क्रिप्टो कारोबार में संलग्न दो युवाओं की गिरफ्तारी के बाद आज यह गिरफ्तारी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर