ठियोग में 26 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

शिमला, 2 दिसंबर (हि.स.)। जिला शिमला के पुलिस थाना ठियोग के अंतर्गत बाईपास क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ चिट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्त में लिया है। पुलिस के अनुसार शराब के ठेके के पास सड़क किनारे खड़ी एक आल्टो कार (नंबर HP09C 6562) में दो युवक संदिग्ध हालत में बैठे थे। पुलिस टीम ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें से चिट्टा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजन डोगरा (28) पुत्र स्वर्गीय नंद लाल डोगरा, गांव गवाच, डाकघर कलबोग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला और आयुष (21) पुत्र प्रकाश चंद, गांव बाटावाड़ा, डाकघर कलबोग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 26.030 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार करके हवालात में बंद कर दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पुलिस थाना ठियोग में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर