संगड़ाह क्षेत्र के युवक - युवती बने राजनीती शास्त्र के प्रवक्ता

नाहन, 07 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के दो होनहार युवाओं कविता और संजीव कुमार शर्मा ने राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डाहर गांव की कविता का चयन विशेष रूप से प्रेरणादायक है। कुछ साल पहले उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद भारतीय सेना में कार्यरत उनके भाई पुनित शर्मा ने अपनी बहन की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाया।

कविता ने इस समर्थन का मान रखा और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रवक्ता (राजनीति शास्त्र) के 92 पदों के परिणाम 3 फरवरी को ही जारी कर दिए गए थे, लेकिन उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण शेष 10 नतीजे हाल ही में 5 जून को घोषित किए गए, जिसमें कविता का नाम शामिल है।

वहीं, उपमंडल संगड़ाह के गांव कड़ियाणा के संजीव कुमार शर्मा ने भी इसी विषय में प्रवक्ता पद के लिए सफलता पाई है। संजीव के माता-पिता ने खेतों में दिन-रात पसीना बहाकर उन्हें पढ़ाया। इस किसान परिवार से संजीव पहले सदस्य हैं जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है। संजीव की इस सफलता से उनके परिजनों और परिचितों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर