
- एनआरआई सुदर्शन गर्ग, सुदेश शर्मा और डॉ. विनोद शर्मा की रही गरिमामई उपस्थिति
चंडीगढ़। समभंग थिएटर, स्वामी रामतीर्थ एजुकेशनल कल्चरल एंड एचएम सोसाइटी, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी, पंजाब संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 30वां समभंग नाट्य उत्सव 2024 का आयोजन पंजाब कला भवन सेक्टर 16, चंडीगढ़ में किया गया। समभंग के अध्यक्ष सोमेश गुप्त ने बताया समभंग थिएटर ग्रुप की स्थापना स्वर्गीय डॉ. धर्म स्वरूप गुप्ता जी ने 1982 में अपने छोटे बेटे और रंगमंच के जाने माने कलाकार प्रभात की याद में की थी। प्रभात जी ने छोटी उम्र में एक बच्चे की जान बचाते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे। इस नाट्योत्सव का आगाज़ माँ शारदे की वंदना से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के चेयरमैन सुदेश शर्मा जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व पारितोषिक वितरण एनआरआई सुदर्शन गर्ग के करकमलों द्वारा हुआ।आज के हमारे गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ विनोद शर्मा और सम्मानित अतिथियों में यमन गुप्ता, रजिंदर, शुभाशीष आदि रहे। कार्यक्रम के अंत में संभंग थियेटर ग्रुप की सेक्रटरी डा. अमरज्योति शर्मा ने सभी आने वाले अतिथियों का धन्यवाद किया और शीनू वालिया जी ने आज के कार्यक्रम का मंच संचालन बख़ूबी किया। निर्णायक मंडल में सुनील जोशी व आदरणीय जगजीत कुमार सरीन जी शामिल रहे। विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।