रिश्वत मांगने वाला जेई गिरफ्तार

चंडीगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की हिसार टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप पर कार्रवाई करते हुए पंचायत राज विभाग के जेई को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि शिकायतकर्ता ओमप्रकाश सरपंच निवासी ढाणी माजरा, जिला सिरसा ने ढाणी माजरा के गन्दे पानी की निकासी के लिये 10 इंच पी.वी.सी. पाइप लाइन रविन्द्रा कम्पनी, सिरसा से कुल 9,84,000 रुपये में 7 जनवरी 2025 व 9 जनवरी 2025 बिल के अनुसार खरीद की थी। पंचायती राज विभाग के आरोपी जेई लवीस कुमार ने शिकायतकर्ता ओमप्रकाश सरपंच से पाइप लाइन के बिल पास करने के एवज में सवा लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने आरोपी लवीस कुमार जे.ई. के द्वारा उससे पी.वी.सी. पाइप लाइन खरीद से सम्बन्धित बिल पास करने के लिए मांगी गई रिश्वत राशि के बारे रिकार्डिग भी की थी। जिसके आधार पर आरोपी लवीस कुमार जे.ई., पंचायती राज, डींग, जिला सिरसा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार में मुकदमा दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर