महिला का शव बरामद

कोकराझार (असम), 10 सितंबर (हि.स.)। कोकराझार जिले के पर्वतझोरा के पश्चिम रंगामाटी हिल्स इलाके से एक महिला का शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि काजीगांव पुलिस थाना अंतर्गत महामाया संरक्षित वनांचल के पश्चिम रंगामाती जेएफएमसी बागान से एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया। .मृत महिला की पहचान रंगामाटी.हिलचर निवासी जामेला बेउया के रुप में की गई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत महिला का शव अपने कब्जे में.लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर