गांदरबल में सेना के काफिले की गाड़ी पलटी एक सैनिक घायल

गांदरबल में सेना के काफिले की गाड़ी पलटी
एक सैनिक घायल, जांच में जुटी पुलिस
श्रीनगर
कश्मीर के गांदरबल जिले में बुधवार को एक सडक़ हादसे में सेना के एक जवान रिंजिन दोचस ;3.लद्दाख स्काउट को मामूली चोटें आई। अधिकारियों के अनुसार यह घटना नैशनल हाइवै  पर ख्रनीहामा लार बाईपास के पास हुई। जब एक सेना का वाहन जो श्रीनगर से सोनमर्ग की ओर काफिले का हिस्सा बनकर जा रहा था अचानक पलट गया। हादसा सुबह के समय हुआ जब सेना का वाहन काफिले के साथ यात्रा कर रहा था।

   

सम्बंधित खबर