सोनीपत: समय पर काम पूरा न करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्ट: विधायक कृष्णा 

-कुण्डली में विकास कार्यों में गुणवत्ता

पर जोर दें

सोनीपत, 28 नवंबर (हि.स.)।

राई

से विधायक कृष्णा गहलावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुण्डली में हो रहे विकास

कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता से कोई समझौता न हो। समय पर कार्य पूरा न करने

वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। विधायक

ने गुरुवार को राई रेस्ट हाउस में कुण्डली नगर पालिका के विकास कार्यों की समीक्षा

बैठक में यह निर्देश दिए।

बैठक में पार्षदों ने शिकायत की कि विकास कार्यों से संबंधित

सूचना उन्हें समय पर नहीं दी जाती। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को

निर्देश दिए कि भविष्य में सभी कार्यों की जानकारी पार्षदों को दी जाए। किसी भी प्रकार

की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गंदे

पानी की निकासी समस्या के समाधान के लिए योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए ताकि इसे

मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जा सके।

विधायक

ने कहा कि पार्षद अपने वार्ड के छोटे एमएलए हैं। उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी होनी

चाहिए और जनसेवा के लिए कार्य करना चाहिए। सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए हर वार्ड में

हाजिरी रजिस्टर रखने का सुझाव भी दिया गया। विधायक

ने अधिकारियों से कहा कि कुण्डली की अवैध कालोनियों से संबंधित आपत्तियों को दूर कर

रिपोर्ट तैयार करें ताकि उन्हें वैध करवाया जा सके। बैठक में नगरपालिका कुंडली चेयरपर्सन

शिमला देवी, वाइस चेयरमैन अशोक भारद्वाज और अन्य अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर