खोये हुए 104 मोबाइल बरामदगी का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

चोरी के मोबाइल बरामदगी का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल

फतेहपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जनता के गुमशुदा व खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी का खुलासा करते हुए बताया कि सर्विलांस सेल व विभिन्न थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से जनता के खोये हुए 104 मोबाइल बरामद किये गये हैं। इनकी कीमत लगभग 29 लाख रुपये है और बरामद मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया है।

अपने अपने मोबाइल मिलने पर खुशी जाहिर कर लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की। मोबाइल सेट बरामद करने वाली टीम में सर्विलांस सेल प्रभारी इंस्पेक्टर तारा सिंह पटेल, हेड कांस्टेबल रवीन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल सनत कुमार पटेल, अजय कुमार, शिव सुन्दर यादव व अंकुश बाबू शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर