रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला अपराधी गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,27 दिसम्बर (हि.स.)। रंगदारी की मांग करते हुए फायर कर दहशत फैलाने वाले एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के बांसघाट गांव निवासी कुंदन उपाध्याय बताया गया है। गिरफ्तार अपराधी कुंदन पर चकिया थाना मे तीन आर्म्स एक्ट तथा एक उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। बता दें कि बीते 28 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के पूरनछपरा बाजार पर स्थित राजन वस्त्रालय नामक कपड़ा व रेडीमेड दुकान के मालिक मैदनसिरसिया गांव निवासी राजन कुमार से अपराधियों ने वाट्सएप कॉलिंग के जरिये पांच लाख की रंगदारी की मांग की थी।

साथ ही दहशत फैलाने की नियत से अपाची सवार दो अपराधियों ने दुकान के सामने सड़क पर हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।जिसके बाद एसपी ने घटना मे शामिल अपराधियों की त्वरित गिरफ़्तारी को लेकर चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया गया था।उल्लेखनीय है,कि इस मामले मे पुलिस ने तीन अपराधियों को पूर्व मे ही हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। छापामारी टीम मे एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, एसआई गौरव कुमार, अफजल रजा, राजकुमार राजू, परि.एसआई मौसम कुमार व सिपाही कुणाल किशोर शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर