रेणुका बांध परियोजना में प्रथम चरण में अधिसूचित परिवारों के पहचान पत्र बनने हुए शुरू 

नाहन, 04 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला में राष्ट्रीय महत्व की रेणुकाजी बांध परियोजना में पहचान पपत्र बनाने का कार्य प्रगति पर है। हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड नव अधिसूचित प्रथम चरण के 1362 परिवारों के पहचान पत्र बनाने का कार्य शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत आज जामु कोटि गांव में एक शिविर का आयोजन किया जिसमे प्रभावित परिवारों के पहचान पत्र बनाने गए। आज इस क्षेत्र के 86 परिवारों में से 60 के पहचान पत्र बनाये गए। इस मौके पर रेणुकाजी बांध प्रबंधन के महा प्रबंधक डॉ नीरज सिंगल मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि आज जिन लोगो के पहचान पत्र नहीं बन पाए हैं उनके लिए 5 दिसंबर को जमू कोटि के गांव खराड में बनाये जा सकेंगे। इन पहचान पत्रों के माध्यम से रेणुकाजी क्षेत्र के लोगो को पुनर्वास व् पुनस्थापित योजना के तहत लाभ प्रदान किये जायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर