डायरेक्टर लोकल बॉडीज हड़ताली सफाई कर्मियों पर हुए सख्त; उधमपुर के पांच सफाई कर्मियों का किया गया इंटर डिस्ट्रीक तबादला


उधमपुर । स्टेट समाचार
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी रहने के कारण नगर में फैल रही गंदगी को देखते हुए अब डायरेक्टर लोकल बॉडीज हरकत में आ गए हैं तथा उन्होंने हड़ताली सफाई कर्मियों पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया। इसी सिलसिले में विभिन्न नगर परिषद में तैनात 23 सफाई कर्मियों को इंटर डिस्ट्रीक स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं इसी के तहत उधमपुर से पांच सफाई कर्मियों को स्थानांतरित किया गया, जिनमें पप्पू मसीह को उधमपुर से थानामंडी स्थानांतरित किया गया जबकि मोहम्मद यूसुफ को बसहोली, बेगमा को बिश्नाह, काली को आरएस पुरा तथा शकुंतला को अरनिया भेजा गया है। इसी तरह से अन्य जिलों में कार्रवाई की गई है। लोकल वाडीज विभाग द्वारा जिन कर्मियों को स्थानांतरित किया गया उनको भेजे गए स्थान पर तुरंत प्रभाव से जाइन करने तथा वहां पर वाईमेट्रीक हाजिरी लगाने को कहा गया। विभाग का एक ही मकसद है कि जो भी इस हड़ताल को लीड़ कर रहे उनको ट्रांसफर करके इस हड़ताल को समाप्त करवाया जाए। वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को 18वें दिन में दाखिल हो गई है। वहीं आज भी सफाई कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय के परिसर में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों का कहना था कि उनकी लंबित में प्रमुख मांग है अस्थायी सफाई कर्मियों को स्थायी करना तथा एसआरओ-44 को लागू करना। उन्होंने कहा कि अगर विभाग ने उनकी मांगों को लेकर गंभीरता दिखाई होती है तो आज इस तरह की नौबत नहीं आती। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द सफाई कर्मियों की लंबित को हल किया जाए ताकि वह बिना किसी परेशानी के काम कर सकें तथा लोगों को पेश सफाई से संबंधित आ रही समस्याओं को दूर कर सकें।

   

सम्बंधित खबर